कीर्तन मे गूंजे श्याम भजन, 5 दिसम्बर को निकलेगी श्याम ध्वजा पद यात्रा


लखनऊ। श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट की ओर से श्याम प्रभु का संकीर्तन का आयोजन शनिवार को सीएमएस स्कूल अलीगंज के पास किया गया।
भजन की शुरुआत नेहा द्विवेदी ने 'मै मांगता तुमसे मेरे बाबा वो चीज मुझको जरुर देना, मिले जमाने की सारी खुशिया मगर न मुझको गूरुर देना‘ से की। उसके बाद अनुष्का ने ‘हर जनम सांवरे का साथ चाहिए, सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिये‘ भजन सुनाया तो लोग झूम उठे। 
अगले क्रम में पवन मिश्रा और जीतू ने 'अगर तूने दया का हाथ सिर पे न धरा होता, तो मिट जाती मेरी हस्ती न जाने कहा पड़ा होता‘ भजन सुनया।

श्याम ध्वजा पदयात्रा 5 दिसम्बर को

श्याम प्रेमी संघ के अरविंद अग्रवाल, जितेन्द्र गुप्ता, विकास गुप्ता ने बताया कि संघ द्वारा आगामी 5 दिसंबर को अलीगंज स्थित बालाजी मंदिर से श्याम ध्वजा पदयात्रा राजस्थान के खाटू धाम के लिए शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि लगभग 780 किलोमीटर की इस यात्रा में सभी श्याम भक्तों नंगे पैर श्याम प्रभु का गुणगान करते हुए चलेंगे। यह यात्रा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, औरैया, इटावा, जयपुर होते हुए 5 जनवरी 2022 को खाटू धाम में पूर्ण होगी। इस मौके पर जितेंद्र गुप्ता, विकास गुप्ता भी मौजूद रहे।

Comments